पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि पूर्व में कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर के साथ साथ ऋषिकेश में हुई चोरियों में वांछित आरोपियों में से 4 आरोपी पहले ही पकड़ कर जेल भेजे जा चुके हैं जबकि 2 आरोपी फरार चल रहे थे जिनमें से 1 को गिफ्तार किया है जिसके पास से 3 लाख का चोरी किया सामान जिसमे 2 एलईडी के साथ सोने के आभूषणों के साथ चोरी किये मोबाइल बरामद किए हैं। वहीं एसएसपी ने बताया कि चोर गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी की ओर से 2500 रुपये का इनाम घोषित किया है।