Haridwar : कोरोना को हराने की हरिद्वार पुलिस ने ठानी, खाकी के लिए फर्ज के आगे गुम हुई रिश्तों की फिक्र...देखें गाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना को हराने की हरिद्वार पुलिस ने ठानी, खाकी के लिए फर्ज के आगे गुम हुई रिश्तों की फिक्र…देखें गाना

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
appnu uttarakhand news

हरिद्वार : कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में देश समेत उत्तराखंड में भी रोज इजाफा हो रहा है. उत्तराखंड में 75 केस सामने आ चुके हैं। लोगों को इस वायरस के संक्रमण में आने से बचाने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया. देशभर में पुलिस अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन का पालन करने के लिए सख्त कदम उठा रही है।

हरिद्वार में एक कोरोना मरीज हुआ ठीक, पुलिस ने कोरोना को हराने की ठानी

तो वहीं कुछ पुलिसवाले रचनात्मक तरीका से कोरोना के दहशत को लोगों से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं बात करें रेड जोन जिले हरिद्वार की तो हरिद्वार रेड जोन वाले जिलों में शामिल है जहां आज एक कोरोना मरीज आज ठीक हुआ है। लेकिन लोगों को कोरोना से बचाने की और कोरोना को हराने की हरिद्वार पुलिस की मुहिम जारी है। फिर चाहे वो सख्ताई से हो या सुर ताल से। जी हां सोशल मीडिया पर एक पुलिसवाले का वीडियो जमकर वायरल है जिसमें पुलिस जवान ने अपने गाने के जरिए लोगों को जागरुक किया।

इस गाने का मकसद लोगों को डराना नहीं बल्कि जागरुक करना है

इस मुसीबत की घड़ी में थोड़ा तुम संयम रखो, ऐसा न हो जाए कि फिर तुम कुछ भी न कर सको….इस गाने का मकसद लोगों को डराना नहीं बल्कि सतर्कता न बरतने पर अंजाम क्या भुगतने पड़ सकते हैं उसको लेकर दारोगा ने गाने के जरिए लोगों को सचेत किया है। ये गाना हरिद्वार पुलिस जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर कुलदीप शाह ने गाया है। कुलदीप शाह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हरिद्वार पुलिस द्वारा फेसबुक पर सब इंस्पेक्टर कुलदीप शाह के गाने अपलोड किए गए हैं। दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहने के बाद दारोगा ने हार न मानते हुए एक बार फिर अपने सुरों से हरिद्वार की जनता समेत पूरे प्रदेश की जनता को कोरोना के प्रति जागरुक किया है।

फर्ज के आगे रिश्तों की फिक्र हुई गुम, लोगों के लिए सब्जी वाले बने पुलिस जवान

बता दें कि इससे पहले भी सब इंस्पेक्टर अपनी सुरीली आवाज के जरिए लोगों को जागरुक कर चुके हैं औऱ उनका ये प्रयास लगातार जारी है। इस बार उत्तराखंड पुलिस के दारोगा जो की हरिद्वार में तैनात है..ने पुराने गाने को नए शब्दों में पुरोकर गाया और लोगों को इस महामारी से बचाने की ठानी। बीते दिनों हर-की-पैड़ी पुलिस लोगों के लिए सब्जी वाली बन बैठी थी। वहीं अब पुलिस ड्यूटी के साथ लोगों को सुरताल से जागरुक कर रही है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डयूटी पर खड़ा देख ऐसा लगता है जैसे फर्ज के आगे रिश्तों की फिक्र गुम गई हो। उनके इस समर्पण को हम सलाम करते हैं।

फर्ज के आगे रिश्तों की फिक्र गुम गई हो

हरिद्वार पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मेहनत जरुर रंग लाएगी और जरुर हरिद्वार जिला जल्द ग्रीन जोन में शामिल होगा ऐसी हम आशा करते हैं।

Share This Article