केआरएल कंपनी को दिए एक लाख रुपये कैश
वहीं आज एक बार फिर हरिद्वार मेयर चर्चाओं में. दरअसल हरिद्वार मेयर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी की केआरएल(KRL) कंपनी के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने पर शहर का कूड़ा नहीं उठ पाया। कूड़ा नहीं उठने पर हरिद्वार मेयर ने भगत सिंह चौक स्थित कंपनी कार्यालय में कर्मचारियों से वार्ता की गई। कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन मुदा उठाने वाली गाड़ियों के डीज़ल का पैसा नहीं दे रही जिसके कारण गाड़ियां खड़ी हैं। वार्ता के बाद मेयर ने अपने निजी खर्च से कर्मचारियों को एक लाख रूपए डीज़ल के लिए दिये। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़ा नही उठेगा तो शहर का बहुत बुरा हाल हो जाएगा। इसी को देखते हुए हरिद्वार मेयर ने केआरएल कंपनी के कर्मचारियों को डीजल के लिए पैसे दिए जिससे जनता को कोई परेशानी ना हो।
कहा-आगे भी दूंगी
इस दौरान हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि शहर को स्वछ और सुंदर बनाना है फिर चाहे मुझे उसके लिए कुछ भी करना पड़े और आगे भी अपने पास से पैसे देने पड़े में दूंगी।