हरिद्वार : एसडीएम पूरण सिंह राणा ने तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया। लॉक डाउन में बिना परमिशन और सड़कों पर घूमते लोगों को पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें लॉक डाउन के चलते स्थानीय प्रशासन और पुलिस जनता से पालन करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें और इस करोना महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सके। वैसे उत्तराखंड प्रशासन ने सुबह 7 बजे से 1 बजे तक छूट दी हुई है ताकि लोग आवश्यक वस्तुओं के लिए घर से निकल कर अपनी आवश्यकताओं का सामान ला सके। मगर इस छूट के बावजूद भी कुछ लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं जिसमें पुलिस और प्रशासन के लगातार प्रयास के बावजूद भी कुछ लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आते रहते हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।
लक्सर उपजिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस के साथ टीम गठित कर लक्सर हरिद्वार रोड बालावाली तिराहा भूरनी मोड़ पर एक साथ कई जगह पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बिना मार्क्स पहने और बिना परमिशन वाहनों को सड़कों पर दौडाते 1 दर्जन से अधिक लोगों पकड़ा गया। सभी वाहनों को सीज करते हुए हैं लाफ डाउन का उल्लंघन करते हुए 1 दर्जन से अधिक लोगों पर विधिक कार्रवाई की गई।
जब हमने इस मामले में लक्सर एसडीम पूरण सिंह राणा से बात की तो उन्होंने बताया लुक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है जगह-जगह सदन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है लॉक डाउन में 1 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है