Haridwarhighlight

हरिद्वार कुंभ टेस्टिंग घोटाला : 25 जून को सुबह 10 बजे ये सभी अधिकारी यहां हाजिर हों

corona testing scam

हरिद्वार : हरिद्वार कुंभ के दौरान हुए टेस्टिंग घोटाले की जांच में तेजी देखी जा रही है। एक ओर जहां शरत पंत और उनकी पत्नी जांच टीम के सवालों का जवाब देने के लिए हरिद्वार पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर अपर मेला अधिकारी डॉ संजय जैन ने एक आदेश जारी किया है जिसमे उन्होंने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर, बागेश्वर पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर कुंभ मेला क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को इस मामले की जांच में अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुसार 22 चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले को लेकर, 25 जून की सुबह 10:00 बजे मुख्य विकास अधिकारी, रोशनाबाद हरिद्वार में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे

Back to top button