Haridwarhighlight

हरिद्वार। गड्ढे में दबी मिली सरकारी दवाएं, जेसीबी लगी तो हैरान रह गए अधिकारी

haridwar news expire date medicine

हरिद्वार में एक गड्ढे में सरकारी दवाओं का बड़ा स्टाक दबा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। एसडीएम की छापेमारी में इस स्टाक का पता चला है। डीएम के निर्देश पर ये सरकारी दवाएं बरामद की गईं हैं।

बताया जा रहा है कि प्रशासन को बैरागी कैंप इलाके में बड़ी मात्रा में सरकारी दवाएं दबी हुईं मिलने की सूचना मिली। इसके बाद डीएम ने एसडीएम पूरण सिंह राणा को कार्रवाई के आदेश दिए।

एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। छापे के दौरान प्रशासन ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाया। गड्ढे में से बड़ी मात्रा में सरकारी दवाएं बरामद हुईं।

दवाओं को कब्जे में लिया, जांच शुरु

प्रशासन ने इन दवाओं को कब्जे में ले लिया। जांच में पता चला कि इसमें से काफी दवाएं एक्सापयरी डेट की हैं जबकि काफी दवाओं की एक्सपायरी अभी नहीं हुई है। ऐसे में पता लगाया जा रहा है कि इन दवाओं को यहां कौन और क्यों लेकर आया।

वहीं इस मामले में स्वास्थ विभाग ने भी कार्रवाई की है। स्वास्थ सचिव ने भी अपने स्तर से इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button