रूड़की (अरशद हुसैन) : राजकीय इंटर कॉलेज में करोड़ों की लागत से केंद्रीय रसोई बनने जा रही है। आपको बता दें कि हरिद्वार जिले में दो केंद्रीय रसोई बननी है। वहीं हरिद्वार जिले के एक हजार से अधिक प्राथमिक, जूनियर विद्यालयों के डेढ़ लाख छात्र छात्राओं का मिड डे मील का भोजन इसी रसोई में बनाया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि सभी स्कूलों का भोजन एक ही छत के नीचे बने इसलिए सरकार से एक संस्था से एमओयू किया है जोकि इस रसोई को तैयार कर रही है।
वहीं अब सवाल उठता है कि क्या केंद्रीय रसोई खुलने से भोजन माताओं पर रोजी रोटी का संकट बनेगा लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि भोजन माताओं पर कोई फर्क नही पड़ेगा वो स्कूलों में बच्चों को भोजन परोसने का काम करेंगी और जल्द ही केंद्रीय रसोई बनकर तैयार हो जाएगी जिससे छात्रों और शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा।।