लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के पहलादपुर गांव में कुछ समय पहले गांव के ही कुछ युवकों ने मृतक व्यक्ति की बेटी का अपहरण कर 1 माह तक दुष्कर्म किया था जिसने मृतक की ओर से थाना खानपुर में चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई थी.
कार्रवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
खानपुर पुलिस ने कार्रवाई करने के नाम पर एक युवक को उठाकर जेल भी भेज दिया था. बाकी तीन युवक गांव में ही घूम रहे थे जो आए दिन मृतक मांगेराम की ऊपर छींटाकशी करते रहते थे. पुलिस से कई बार मिलने के बाद भी खानपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे परेशान होकर आज सुबह मांगेराम ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाए 50 वर्षीय मांगेराम की हालत बिगड़ने लगी तो उसे लक्सर एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया जब इस मामले की खबर खानपुर पुलिस को लगी तो उसके हाथ-पांव फूल गए.
आत्महत्या करने के पीछे खानपुर पुलिस की कार्यवाही ना करना एक कारण-परिजन
परिजनों का आरोप है कि मांगेराम की आत्महत्या करने के पीछे खानपुर पुलिस की कार्यवाही ना करना एक कारण है . परिजन खानपुर पुलिस पर सीधे तौर पर आरोप लगा रहे हैं कि खानपुर पुलिस ने उक्त युवकों के खिलाफ कार्रवाई न कर मांगेराम की जान ले ली. खानपुर पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और जबरदस्ती मृतक मांगेराम को पीएम के लिए ले जाने लगी. जहां परिजनों और पुलिस के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही. परिजनों ने पुलिस के साथ जाने से साफ मना कर दिया. परिजनों के न होते हुए भी खानपुर पुलिस अकेले ही मृतक मांगेराम के शव को लेकर पीएम के लिए पहुंच गई है जिससे परिजन काफी गुस्से में वहीं.
जब सीओ लक्सर राजन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहलादपुर में एक युवक जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष रही होगी उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई पुलिस द्वारा उस का पंचनामा भर पीएम के लिए रुड़की भेज दिया गया है और बताया कि उसकी मौत का कारण आर्थिक स्थिति सही ना होना भी यही कारण इसके जहरीले पदार्थ का सेवन करना माना जा रहा है