हरिद्वार- हरिद्वार में आज निर्जला एकादशी का स्नान है हर की पौड़ी पर लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं. विष्णु पुराण में निर्जला एकादशी के व्रत को खास महत्व बताया गया है। साथ ही बतया गया है कि अगर आप 24 एकादशी का व्रत नहीं कर पाते तो आप निर्जला एकादशी का व्रत करके सभी एकादशियों के व्रत का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।
स्नान को 13 जोन और चालीस सेक्टर में बांटा गया
वहीं दूसरी ओर इस मौके पर भारी भीड़ देखी गई जिसके लिए पहले से ही प्रशासन की तरफ से स्नान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतिज़ाम किये गये है. एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्नान को 13 जोन और चालीस सेक्टर में बांटा गया है
बैकुंठ धाम की होती है प्राप्ति
गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं का मानना है की निर्जला एकादशी व्रत के दिन दान-पुण्य और गंगा स्नान का विशेष महत्व है।निर्जला एकादशी के व्रत में बिना कुछ खाए पिए पूरे दिन उपवास रखा जाता है। मान्यता है, जो भी भक्त सच्चे मन से इस एकादशी का व्रत करता है, उसे बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। इसी लिए आज गंगा स्नान हमने किया है. स्नान पर श्रदालुओं ने जहां गंगा में स्नान किया.
वहीं प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इन्तिजाम भी किए गए. श्रद्धालुओं का कहना है कि आज के दिन गंगा स्नान करके उनके सभी पापों से मुक्ति मिल गयी है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी. शास्त्रों के अनुसार, इस एकादशी कथा को पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान के जितना फल भी प्राप्त होता है।
स्नान को लेकर एसएसपी हरिद्वार द्वारा शक्त दिशा निर्देश जारी कर स्नान को सफल बनाने की लिए सभी पुलिस कर्मियों को कहा वहीं स्नान को 13 जोन 40 सेक्टर में बाटा गया है कोई डूब कर ना जाये इसके लिए जल पुलिस को भी लगाया गया है
हरिद्वार में आज हर की पौड़ी में लाखो श्रद्धालु निर्जला एकादशी के स्नान पर लाखो की संख्या में पहुंच रहें है, श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पुण्य की प्राप्ति भी कर रहें है.