हरिद्वार तीर्थनगर के नाम से विश्व विख्यात है…दुनिया भर के लोग यहां गंगा स्नान कर पुण्य कमाने, अस्थि विसर्जन करने, पाप धोने और गंगा के निर्मल और पवित्र गंगाजल में डुबकी लगाने आते हैं लेकिन किसे पता था कि निर्मल गंगा में लोग अब बीयर ठंडी करते औऱ गंगा किनारे सिगरेट पीने आएंगे. जी हां अक्सर ऐसी घटनाओं को अंजाम अधिकतर बाहरी राज्यों से आए युवक-युवतियां देते हैं जो की गंगा किनारे पार्टी इन्जॉय करते देखे गए हैं औऱ ऐसा मामला पहले भी ऋषिकेश से भी सामने आ चुका है.
गंगा किनारे शराब पीते औऱ मांस खाते दिखे दोनों
जी हां ऐसा ही हुआ है हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा किनारे. जहां बीती रात शुक्रवार को एक जोड़ा गंगा किनारे शराब पीते औऱ मांस खाते पाए गए..जिसे देख वहां मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे और देखते ही देखते हंगामा होने लगा. रात मेंगंगा किनारे दोनों सिगरेट पीते और शराब का सेवन करते पाए गए.
हंगामा बढ़ता देख दोनों अपना बोरिया बिस्तर समेटने लगे
वहीं लोगों की शिकायत पर पुलिस ने उत्तरी हरिद्वार के सर्वानंदघाट पर गंगा किनारे मांस-मंदिरा का सेवन कर रहे एक युगल को धरा। युगल नशे में मौजमस्ती करते दिखे. वहीं इसे देख लोगों ने इस पूरे वाक्या का वीडियो बनाया. वहीं ऐसा करने पर शराब पी रही महिला पहले विडियो बना रहे युवकों को ही विडियो बनाने के खिलाफ हड़काने लगी। धीरे-धीरे हंगामा बढ़ता देख दोनों अपना बोरिया बिस्तर समेटने लगे.
युवक-युवती हरियाणा और गाजियाबाद की
लोगों की सूचना पर खडखडी चौकी इंचार्ज राजेंद्र रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नशे में झूमते युगल का एक्ट में चालान किया. मिली जानकारी के अनुसार युगल में युवक हरियाणा का व युवती गाजियाबाद की थी। दोनों यहां घूमने आए थे लेकिन ये सब देख तीर्थनगरी के लोगों में खासा रोष है.