हरिद्वार : हरिद्वार डीएम दीपक रावत अपने दबंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हरिद्वार जिले में अचानक छापेमारी को लेकर अकसर दीपक रावत चर्चाओं में रहते हैं. वहीं एक बार फिर डीएम दीपक रावत चर्चाओं में आए. दरअशल हरिद्वार के सिंह द्वार पर सिद्धीविनायक गैस एजेंसी के गोदाम पर जिलाधिकारी डीएम रावत ने अचानक छापेमारी की जिससे आसपास हड़कंप मच गया.
डीएम का बयान
डीएम ने बताया कि लगातार लोगों से घटतोली की शिकायतें मिल रही थी. छापेमारी के दौरान कई सिलेंडरों की सील खुुली हुई थी. साथ ही डीएम ने बताया कि जो भी ग्राहक सिलेंडर लेने गोदाम में आते हैं उनसे से भी सिलेंडर का डिलीवरी चार्ज लिया जा रहा है जो की नहीं लेना चाहिए.
छापेमारी के दौरान डीएम को कई खामियां मिली साथ ही कई खुलासे भी हुए. इस दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत ने ग्राहकों को सावधानियां बरतते हुए साथ-साथ अपने हक के लिए शिकायत करने की अपील भी लोगों से की.