हरिद्वार से हटे कप्तान और डीएम, नए जिलाधिकारी और एसएसपी तैनात
हरिद्वार, संवाददाता- हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी हरबंश चुघ और एसएसपी राजीव स्वरुप पर आचार संहिता का सलीके से अनुपालन न करवा पाने पर गाज गिरी है। चुनाव आयोग से सख्त कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से दोनो आलाधिकारियों को उनके पदों से हटाते हुए उनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती की है। अब हरिद्वार के कप्तान जहां के.बी.कृष्ण कुमार होंगे वहीं जिलाधिकारी का पद एस.मुरूगेशन संभालेंगे। गौरतलब है कि जिले की खानपुर विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी कुंवर प्रणव चैपियंन के नामांकन जुलूस मे हथियार लहराए गए थे। मीडिया में तस्वीरें और लिखित शिकायत आने के बाद चुनाव आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों अधिकारियों पर कार्यवाही की है। हालांकि उधमसिंहनगर के बाजपुर में भी भाजपा प्रत्याशी यशपाल आर्य के जुलूस में भी बवाल हुआ था और गोली चलने से भगदड़ मची थी और कई लोग घायल भी हुए थे। ऐसे में माना जा रहा कि हरिद्वार के बाद चुनाव आयोग उधमसिंहनगर में तैनात जिलाधिकारी और कप्तान पर गाज गिरा सकता है।