हरिद्वार,संवाददाता- करीब डेढ़ साल के लम्बे इंतजार के बाद हरिद्वार में जिला योजना की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री इंदिरा हृदयेश ने की। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियो ने भाग लिया। जिला योजना की बैठक में जन प्रतिनिधियों ने आगामी वर्ष 2016-17 में होने वाले विकास कार्यो के प्रस्ताव दिए । इस मौके पर प्रभारी मंत्री इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रस्ताव मिले है जिनको आपसी सहमति से स्वीकृति दी जाएगी।