देहरादून- हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में दोनों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। जमालपुर और मानकपुर आदमपुर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।
मानकपुर आदमपुर और जमालपुर कलां सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत
बता दें कि जमालपुर कलां सीट पर दो प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें भाजपा समर्थित शशी ने जीत दर्ज की है। इन दोनों सीटों पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे। मानकपुर आदमपुर जिला पंचायत सदस्य की सीट पर बबली चौधरी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में भाजपा से सुभाष वर्मा ने जीत हासिल की है।
मतगणना भगवानपुर के आरएनआई इंटर कालेज में सुबह आठ बजे से शुरू हुई। दोनों सीटों पर चुनाव मंगलवार यानी 19 जून को संपन्न हुआ था।