Haridwar

हरिद्वार : पीएम मोदी से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग तेजी से उठ रही है। धर्मनगरी हरिद्वार के प्रेस क्लब पहुंचे संतों और हिंदूवादी संगठनों ने पत्रकार वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की।
इस दौरान डासना पीठाधीश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि पहले भी हरिद्वार से हजारों रक्त पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए लेकिन अभी तक सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। जिसके बाद अब 25 जनवरी से हरिद्वार में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है कि सरकार जल्दी ही बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाने पर विचार करेगी। 

Back to top button