हरिद्वार : लक्सर के बाणगंगा नदी क्षेत्र में अज्ञात अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत में काम कर रहे लोगों की नजर शव पर गई जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना लक्सर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आस पास लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त की.
मिली जानकारी के अनुसार बाणगंगा नदी के पास करीबन 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। खेत में काम कर रहे व्यक्तियों ने गंगा नदी में पड़े शव की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और गंगा में मिले शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की और शव की शिनाख्त की।मृतक की पहचान खानपुर निवासी ऋषि पाल पुत्र अतर सिंह 55 वर्षीय के रूप में हुई। वहीं पुलिस छानबीन में जुटी है कि ये हत्या है या आत्महत्या। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लक्सर कोतवाल हेमेंद्र नेगी का कहना है युवक पहचान हो गई है। परिजनों का कहना है कि युवक कल दोपहर से घर से गायब था शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।