Highlight : हरिद्वार : लक्सर में हुए गोली कांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार : लक्सर में हुए गोली कांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Badrinath

Badrinathलोकेशन : लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भूरना गांव में 2 दिन पहले फेसबुक पर टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में हुई गोली कांड में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें 1 गोली युवक के सिर पर जा लगी जिसे युवक को हाई सेंटर रेफर कर दिया गया था, जिसमें पुलिस में आज मुख्य आरोपी के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

आपको बताते चलें कि 26 जुलाई दोपहर 2 बजे एक व्यक्ति को एक युवक द्वारा गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें व्यक्ति की हालत काफी खराब हो गई थी जिसे इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। आरोपी फरार चल रहे थे वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर लक्सर कोतवाली में 18 लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था।

वहीं एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि मुख्य अभियुक्त दीपक उर्फ कुलदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं बाकी अभियुक्तों की धरपकड़ की जा रही है किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

Share This Article