युवती ने वापस चंडीगढ़ पहुंचकर पुलिस को अपनी सारी आपबीती सुनाई। चंडीगढ़ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर हरिद्वार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। अब पूरे मामले की जांच हरिद्वार कोतवाली पुलिस करेगी। चंडीगढ़ के सेक्टर 11 के थाने में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया कि 11 जून को उसके परिचित युवक ने मोबाइल फोन पर संपर्क साधकर मिलने की बात कही। आरोपी युवक उसे ऑटो रिक्शा में बिठाकर अपने साथ रेलवे स्टेशन ले गया। वहां से दोनों अंबाला पहुंचे।
अंबाला में ट्रेन में बैठकर हरिद्वार पहुंचे। आरोप है कि युवक उसे एक फ्लैट में ले गया, जिसे उसने अपने जीजा का बताया। रात को आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाना चाहा। युवती का आरोप है कि मना करने के बाद भी उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन वह उसे लेकर वापस चला आया। चंडीगढ़ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर हरिद्वार ट्रांसफर कर दी। हरिद्वार पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।युवती को जल्द ही हरिद्वार लाकर बयान लिए जाएंगे।