Big News : हरिद्वार ब्रेकिंग : निजी अस्पताल में छापेमारी, बैन-एक्सपायरी दवाइयां और इंजेक्शन बरामद,सीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार ब्रेकिंग : निजी अस्पताल में छापेमारी, बैन-एक्सपायरी दवाइयां और इंजेक्शन बरामद,सीज

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Badrinath

लक्सर : देश का स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से जहां दिन रात जूझ रहा है और इससे लड़ रहा है तो वहीं क्षेत्र में इन दिनों अनिवार्य डिग्रीयों और आवश्यक मानकों को ताक पर रखकर कुछ निजी अस्पताल प्रतिबंधित और गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देकर दिन-रात चांदी काटने में मशगूल हैं। वहीं दूसरी ओर कानून भी अपना काम करने में एक कदम आगे नजर आ रहा है। बतौर उदाहरण लक्सर के एकता हॉस्पिटल नामक निजी अस्पताल पर उप जिला मजिस्ट्रेट और हरिद्वार से आई स्वास्थ्य विभाग के विशेष दल द्वारा छापामारी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग को अच्छी खासी मात्रा में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित एक्सपायरी दवाइयों और इंजेक्शन्स का स्टॉक भी बरामद हुआ है।

अस्पताल भी कई महीनों से रजिस्टर्ड नहीं

इतना ही नहीं हरिद्वार से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जब अस्पताल की संचालिका अथवा मौके पर मौजूद मिली चिकित्सिका से जब दस्तावेजी स्तर पर जांच के दौरान पूछताछ की गई तो डिग्री संबंधित वास्तविकता भी विपरीत निकलकर सामने आई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जब मेडिकल स्टोर और अस्पताल का पंजीकरण प्रस्तुत करने हेतु कहा गया तो पता चला कि अस्पताल भी कई महीनों से रजिस्टर्ड नहीं है। साथ ही अस्पताल परिसर में स्थित मेडिकल स्टोर भी बिना फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन और बिना अनिवार्य ड्रग लाइसेंस के संचालित किया जा रहा है।

भ्रूण हत्या को लगातार बेखौफ होकर दिया जा रहा अंजाम

कार्यवाही के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट पूरण सिंह राणा ने बताया कि उन्हें बीते समय से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि क्षेत्र में अस्पतालों में भ्रूण हत्या और अन्य संगीन तथा आपराधिक गतिविधियों को लगातार बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है जिसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उनके द्वारा कार्यवाही की गई है।

वहीं हरिद्वार से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि अस्पताल के लेबर रूम से भ्रूण हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों समेत प्रतिबंधित और एक्सपायर हो चुकी दवाइयों और इंजेक्शन का स्टॉक भी बरामद हुआ है। साथ ही अस्पताल की संचालिका यानी वहां मौजूद चिकित्सिका द्वारा अस्पताल में प्रसव किया जा रहा था मगर चिकित्सिका के पास अनिवार्य डिग्रियां और अन्य दस्तावेज नहीं मिले वहीं उप जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार अस्पताल परिसर के लेबर रूम और मेडिकल स्टोर को मौके पर ही सीज कर दिया गया है।

Share This Article