बता दें स्क्वार्डन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ बीती 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर के बड़गाम में मिग-17 दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण शहीद हो गए थे। कल शाम चंडीगढ़ में शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ का अंतिम संस्कार किया गया था। शनिवार को उनके परिजन अस्थिकलश लेकर हरिद्वार पहुंचे और पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यहां के पौराणिक सती घाट पर अस्थिविसर्जन कार्यक्रम संपन्न कराया। इस मौके पर उत्तराखंड सरकार का कोई भी नुमाइंदा शहीद को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा। तीर्थपुरोहित पं. गिरिराज शर्मा ने कर्मकांड सम्पन्न कराया।