हरिद्वारः हरिद्वार के ज्वालापुर, आर्यनगर में कूड़ा उठाने को लेकर भाजपा व कांग्रेस पार्षद भिड़ पड़े…यहां तक की कूड़ा उठाने के लिए भाजपा-कांग्रेस के पार्षद में लात घूंसे भी चले।
दरअसल हुआ यूं कि हरिद्वार जिले में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद शहर भर में अभियान चलाकर कूड़ा उठाया जा रहा है। कांग्रेस महापौर अनिता शर्मा के पति अशोक शर्मा और कई कांग्रेसी पार्षद नगर निगम की टीम लेकर आर्यनगर क्षेत्र में गए थे। तभी स्थानीय भाजपा पार्षद सपना शर्मा और सचिन बेनीवाल वहां पहुंचे और इसका विरोध करने लगे. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ औऱ लात-घूसे चले. बीच बचाव के लिए भारी पुलिस फोर्स को वहां बुलाया गया और मामला शांत कराया गया.
हंगामा कर रहे भाजपा पार्षद का कहना है कि हड़ताल के दौरान महापौर ने उनकी वार्ड की सुध क्यों नहीं ली।
इस विवाद पर अनुज सिंह पार्षद ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर शहर की दुर्गति करने का आरोप लगाया.