सबसे पहले हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने अपने दिवंगत पिता की याद में पौधारोपण किया। वन विभाग स्मृति वन के नाम से धर्मनगरी में तीन स्थल विकसित कर रहा है जहां श्रद्धालू और स्थानीय लोग ना केवल अपने दिवंगत पूर्वजों की याद में बल्कि अपने नाम की राशियों के अनुसार पौधारोपण कर सकेंगे। वन विभाग की इस पहल से जहां वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा वहीं कई स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस स्मृति वन में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ग्यारह सौ रूपये देेनें होंगे… जिसे उनके द्वारा लगाये गये पौधे पर खर्च किये जाएंगे और वन विभाग इन पेडों को सुरक्षित रखेगा। डीेएम के अनुसार वन विभाग की ये पहल यहां आने वाले लोगों के लिए बडी सौगात है।