हरिद्वार : देश भर में लॉकडाउन को लागू कर दिया गया है। वहीं लॉकडाउन से मजदूरों की आफत बन आई है। जी हां न मजदूरों के पास काम है और न ही कमरे का किराया देने के लिए पैसे। ऐसे में सरकार ने भी मालिकों को सख्त आदेश दिए हैं कि कर्मचारियों को सैलरी दे और साथ ही मजदूरों और छात्रों से कमरा खाली न कराएं।
वहीं बड़ी खबर हरिद्वार से हैं। जी हां हरिद्वार में बिना पैसे दिए कामगारों को भगाने पर एसएसपी के निर्देश पर सिडकुल थाने में 58 ठेकेदारों पर केस दर्ज किया गया है। जानकारी मिली है कि सिडकुल की फैक्ट्रियों में ठेकेदार लेबर सप्लाई करने वाले हैं जिन्होंने कामगारों को बिना पैसे दिए ही घर भगा दिया था।