Big NewsHaridwar

रुड़की बिग ब्रेकिंग : सुदेश हत्याकाण्ड का खुलासा, सगी भाभी ने दी थी सुपारी

Breakinh uttarakhand newsरुड़की- दो दिन पहले रुड़की के शेरपुर गांव में तीन दिन पहले हुए सुदेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है एसएसपी हरिद्वार ने खुलासा करते हुए बताया कि सुदेश की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है पुलिस ने हत्या में शामिल एक महिला सहित तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है पुलिस ने इनके पास से हत्या में शामिल एक चाकू एक पल्सर बाइक और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए है आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या का प्लान बनाने के लिए उन्होंने यूट्यूब पर कई हत्या के प्लान वाले वीडियो देखें थे जिसके बाद ही हत्या का प्लान बनाया था।

आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व शंकरपुरी निवासी सुदेश को घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी थी एसएसपी हरिद्वार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवक विकास का सुदेश की भाभी रोमा के साथ प्रेम प्रसंग था रोमा ने  बताया  कि उसका जेठ सुदेश उसको अवैध सम्बंध बनाने के लिए काफी परेशान कर रहा है सुदेश को रोमा और उसके संबंधों के बारे में भी पता चल चुका था जिस कारण सुदेश रोमा को ज्यादा परेशान कर रहा था जिसके बाद उसने यूट्यूब पर हत्या करने के कई प्लान देखे और सुदेश की हत्या की साजिश रची प्लान के मुताबिक उसने  8 सितंबर की सुबह सुदेश को बोरवैल लगवाने के लिए फोन किया उसने घर होने की बात कही जिसके बाद हम उसके घर पहुंचे और बोरवैल लगवाने के बहाने खेतो में ले गए जहां पर सुदेश का कलच के तार से गला घोंट दिया और फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने हत्या में शामिल चार में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभी फरार चल रहा है पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किये गए उपकरण भी बरामद कर लिए है।

Back to top button