Haridwar : हरिद्धार : डूबते कांवरिये को उत्तराखंड की जल पुलिस का सहारा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्धार : डूबते कांवरिये को उत्तराखंड की जल पुलिस का सहारा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukहरिद्वार : कांवड़ मेले के शुरू होते ही गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में नहाने वाले कावड़ियों का तांता लगना शुरु हो गया है. प्रतिदिन भारी संख्या में कांवडिये उत्तराखंड के हरिद्वार में पधार रहे हैं. मानसून एक्टिव है ऐसे में बारिश के कारण गंगा नदी का जल स्तर भी उफान पर है. ऐसे में उफनती नदीं लोगों के लिए घातक है.

वहीं आज हरिद्वार के शिव घाट में एक युवक के लिए ये उफनती नदीं जंजाल बन गई लेकिन उत्तराखंड पुलिस की जल पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाते हुए कांवडिये की जान बचाई. जल पुलिस कर्मी युवक के लिए वरदान साबित हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर कांगड़ा घाट पर गंगा में नहाते समय 18 वर्षीय हरियाणा निवासी विशाल गंगा के तेज बहाव में बह गया जिसे घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान सन्नी ने अपनी जान पर खेलकर समय रहते बचा लिया।

हमारा सभी लोगों से निवेदन है कि उत्तराखंड आएं वादियों को लुत्फ उठाए और गांगा मां का आशीर्वाद लें लेकिन अपनी जान जोखिम में न डालें. ध्यान से गंगा तट पर स्नान करें.

Share This Article