देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 13 से 16 अगस्त तक हरेला घी संक्रांद महोत्सव मनाने के निर्देश दिए हैं। ये महोत्सव देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में मनाया जाएगा। इस बाबत मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अफसरों को इंतजामात करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को हरीश रावत ने इस संबंध में बीजापुर गेस्ट हाउस में अफसरों की बैठक भी ली। हरीश रावत ने महोत्सव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही अधिकारियों को कई अहम सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अधिकारियों को ताकीद की है कि राज्य के विभिन्न अंचलों की संस्कृृति और पर्वों के बारे में नई पीढ़ी को बताने के लिए इस महोत्सव में खास व्यवस्था की जाए।
13 अगस्त से मनेगा हरेला महोत्सव
