Dehradunhighlight

राजभवन के बाहर धरने पर बैठे हरदा, बीजेपी बोली-सुर्खियां बटोरने के लिए नौटंकी कर रहे

ankita lokhandeदेहरादून : बीते दिन सोमवार को हरीश रावत समेत कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला तो वहीं इसके बाद रायपुर थाना पुलिस ने हरीश रावत समेत उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया. वहीं सरकार की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने आज राजभवन के बाहर सांकेतिक धरना दिया. वे करीब एक घंटे यहां सांकेतिक धरने पर बैठे रहे. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी चलती रही.

कांग्रेस ने लगाया उत्पीडन का आरोप

हालांकि पुलिस प्रशासन ने उन्हें राजभवन से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. ऐसे में हरीश रावत सड़क के बीचो बीच ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि या तो उन्हें आगे जाने दिया जाए या फिर हर परिस्थिति में वो यहीं धरने पर बैठे रहेंगे. सरकार पर कांग्रेस ने उत्पीड़न का आरोप लगाया।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन बोले- नौटंकी कर रहे हरदा

वहीं इसे भाजपा ने नौटंकी करार दिया। हरीश रावत के धरने पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कहना है कि मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए हरीश रावत इस तरह की नौटंकी कर रहे है।

Back to top button