देहरादून : योग दिवस के मौके पर सीएम समेत पूर्व सीएम और तमाम मंत्री-विधायकों ने घर पर ही परिवार के साथ योग किया। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी घर पर योग किया औऱ लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
इस बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिससे समझ नहीं आ रहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ कर रहे हैं या तंज कस रहे हैं।
जी हां पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बहुत खूब, जम रहे हैं, लगे रहो रावत पूरे पांच साल। अब बहुत खूब और जम रहे हो तक तो ठीक था लेकिन लगे रहो रावत पूरे पांच साल इससे साफ है कि हरीश रावत ने सीएम पर तंज कसा लेकिन प्यार से।