हरीश रावत का विधायक को जवाब
तो वहीं हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए न सिर्फ विधायक के बयान पर पलटवार किया बल्कि भाजपा को भी घेरा. हरीश रावत ने कहा कि अब भाजपा के नेता मुझे चुनाव में हराने की ही घोषणा नहीं कर रहे हैं बल्कि मेरा दाह संस्कार करने की भी घोषणा कर रहे हैं। उनका कहना है कि मर तो मैं पहले ही गया हूं अब मेरा दाह संस्कार भी हो जाना चाहिए! धन्य हो भारतीय जनता पार्टी, अपने राजनीतिक विरोधियों के प्रति आपके भावों को सुनकर के अच्छा लगा या बुरा लगा क्या कहूं, मगर आप अपनी पार्टी की संस्कृति जाहिर कर रहे हैं।
राजेश शुक्ला ने हरीश रावत को महज इतने वोटों से हराया था
आपको बता दें किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने हरीश रावत को महज 2127 वोटों से हराया था. इस दौरान बीजेपी की झोली में 57 सीटें कांग्रेस की झोली में 11 सीटें व 2 सीटें अन्य के पास आई थी.