देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम के बयान को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तंज कसा है। हरीश रावत ने सीएम के संभावित 25 हजार कोरोना मरीजों के पाए जाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वो कौन विशेषज्ञ था जिसने सीएम को ये 25 हजार वाला आंकड़ा निकालकर दिया। वहीं सीएम ने ग्राम प्रधान वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम के इस बयान और सरकार की इस तरह की कार्यप्रणाली से गांव में तनाव पैदा हो रहा है।
बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया था। सीएम ने ई रैबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर उत्तराखंड में 2 सवा दो लाख प्रवासी लौटे तो इसमे निश्चित रुप से मानकर चलेंगे की 25 हजार लोग कोरोना संक्रमित होंगे। सीएम ने राज्य में सभी तरह की तैयारियों की बात कहते हुए ये कहा था।
सीएम ने कहा था कि हम मानकर चलते हैं कि इनमे से 5000 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ सकता है। आगे सीएम ने कहा था कि मानकर चलते हैं उसमे 500 लोगों को वेंटिलेटर की जरुरत पड़ सकती है। सीएम ने जानकारी दी था कि उत्तराखं में अभी तक किसी को भी वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया और न ही ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी।