Dehradunhighlight

हरदा की 24 घंटे बाजार खोलने की अपील, बोले- सभी होटल-रेस्टोरेंट जाएं सन्नाटा खत्म करें

ankita lokhandeदेहरादून : हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए त्रिवेंद्र सरकार से 24 घंटे बाजार खोलने की अपील की है। साथ ही हरीश रावत ने बाजारों से सन्नाटा खत्म करने के लिए लोगों से होटल-रेस्टोंरेंट में भी जाने की अपील की जिससे सन्नाटा भी खत्म हो और आर्थिक व्यवस्था भी सुधरे।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए त्रिवेंद्र सरकार से अपील की और लिखा खि मैं, मसूरी-देहरादून में जिस प्रकार आप सब लोग, बाजारों, होटलों से परहेज कर रहे हैं, मैं अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित हूं, कई क्षेत्रों का सन्नाटा, टूटना चाहिये। आवागमन बढ़ना चाहिये और सरकार को मेरी सलाह है, मेरा अनुरोध है कि, सामान्य तौर पर जैसे पहले बाजार खुलते थे, उस तरीके से बाजार खुलें और लोगों से आप, #सोशल_डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील करें, लोग दोनों का पालन करेंगे और कर रहे हैं लोग, जो जानबूझकर भयभीत कर रहे हैं, उन तक कार्यवाही भी होनी चाहिये, लेकिन कार्यवाही का आतंक पैदा मत करिये। लोगों में पालन करने के लिये उत्साह पैदा करने का काम करिये, लेकिन बहरहाल यह आपका काम है, आप जानें। मगर मैं, लोगों से जरूर अपील करना चाहता हूं कि, सन्नाटे को तोड़ने के लिये बाजारों में आयें, #होटलों में भी जाएं, रैस्टोरैन्टों में भी जाएं, अर्थव्यवस्था को हमें भी गतिमान बनाना पड़ेगा, केवल सब चीजें, सरकार और समय के भरोसे पर नहीं छोड़ी जा सकती। मैं जानता हूं, आपकी जेब में अब शक्ति नहीं रह गई है, मगर थोड़ा हिम्मत जुटाईये, इस समय थोड़ा और खर्च करिये, ताकि अर्थव्यवस्था में जो जड़ता आ रही है, वो टूटे और यह सन्नाटा खत्म हो।

Back to top button