देहरादून : हरीश रावत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एस्टिव है और महाराष्ट्र में हुए राजनैतिक ड्रामे को हथियार बनाकर हरीश रावत भाजपा पर खूब वार कर रहे हैं. पहले पीएम मोदी, फिर त्रिवेंद्र रावत और अब हरीश रावत ने भगतदा यानी महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर हरीश रावत ने वार किया. महाराष्ट्र के हालातों को देखते हुए हरीश रावत ने लिखा कि भाजपा ने भगतदा का बुढ़ापा खराब कर दिया.
हरीश रावत की पोस्ट, भगतदा के बुढ़ापे को इस तरीके से क्यों खराब किया गया?
हरीश रावत ने एक के बाद एक कर कई पोस्ट शेयर की. हरीश रावत ने कहा कि अनन्तोगत्वा भाजपा को मुंह की खानी पड़ी, देवेन्द्र फडणवीस जी ने अवैध तरीके से हत्याई गई मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया, मगर मेरी चिन्ता भाजपा की सरकार नहीं है, मेरी चिन्ता हमारे भगत दा हैं, भगतदा के बुढ़ापे को इस तरीके से क्यों खराब किया गया? क्यों उंगली उठाने का अवसर दिया गया?
हरीश रावत की एक और पोस्ट
हरीश रावत ने फेसबुक वॉल पर लिखा कि लागा सदरी में दागा”, महाराष्ट्र के घटनाक्रम में मुझे सदरी और टोपी में लगे दाग की बड़ी चिन्ता है, “Shri_Sharad_Rao_Pawar is a great teacher, you can learn many things from him, but you can’t surpass him”. यदि शरद पवार जी का कोई चेला जो है, गुरु बनने की कोशिश करेगा, तो चेलेई भी खो जायेगा। मैं, उनका जूनियर मिनिस्टर रहा, मैंने खेती और भारत की एग्रोनोमी पर कई पाठ उनसे सीखे और जो राजनीति के विद्यार्थी हैं, उनको भी गुरु शरद पवार जी से कई पाठ सीखने चाहिए, चाहे वो आधुनिक भारत के चाणक्य, अमित शाह जी हों या श्री नरेन्द्र मोदी जी हों, महाराष्ट्र में जो दाग भाजपा की चुनरी में लग गया है, वह धोये धुलने वाला नहीं है।
हरीश रावत ने पोस्ट
इससे पहले हरीश रावत ने लिखा कि शरद पवार जी, तुसी रियली ग्रेट हो जी, ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट हो, ग्रेट मराठा। अब किसी को शक नहीं रह गया कि, महाराष्ट्र के चाणक्य श्री शरद पवार हैं, आपने लोकतंत्र की जीत में एक बहादुर सेनापति का काम किया, जिसके लिये आपको हार्दिक बधाई।