हरिद्वार- राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि राज्य में सरकारी और प्राइवेट चीनी मिलों ने अभी तक किसानों को लगभग 284 करोड़ रूपए भुगतान नहीं किया है जिससे किसान परेशान है. यदि अगस्त तक ये भुगतान नहीं किया जाता है तो सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़को पे उतारकर किसानो की लड़ाई लड़ेगी।
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नया भारत भारत बनाने के लिए मोदीजी चीन के शंधाई में आर्डर दे आये है और वहां की वर्कशॉप में ही नया भारत बन रहा होगा। कहा कि मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने अब तक जितने वादे किये उनमे एक भी पूरा नहीं किया।
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को सीमा सुरक्षा ,विदेश नीति ,आर्थिक और जनकल्याण कार्यो में फैल बताते हुए उत्तराखंड सरकार के एक साल के कार्यकाल को भी फ़ैल बताया और इन्ही मुद्दों को ढाल बनाकर निकाय चुनाव में उतरने की बात कही।