Haridwar

हरदा का दौरा रद्द, प्रदेश अध्य्क्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : भले ही पूर्व सीएम हरीश रावत का तीर्थनगरी हरिद्वार का दौरा रद्द हो गया हो लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। हरिद्वार कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर प्रदेश में आज भाजपा सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं इसी क्रम में हरिद्वार में भगत सिंह चौक पर भी कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। एक और जहां हरीश रावत का हरिद्वार दौरा निजी कारणों के कारण रद्द हुआ तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर भाजपा सककार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस ने महंगाई समेत कई मुद्दों को उठाते हुए सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया।

हरिद्वार कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी की सरकार गूंगी और बहरी हो गई है।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने कहा कि हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि अगर जल्द ही महंगाई पर काबू नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन भाजपा सरकार को झेलना पड़ेगा। कांग्रेस ने महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

Back to top button