
देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। वो खुद को मुद्दों के जरिये चर्चा में बनाए रखते हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर त्रिवेंद्र रावत के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट के बहाने उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र पर फिर निशाना साधा है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री कहते हैं कि, हरीश रावत रिटायर्ड हैं, उनको मेरा यह कहना अच्छा नहीं लगा कि, हम 250 यूनिट तक बिजली, आम उत्तराखंडी को मुफ्त में देंगे। मैं, मुख्यमंत्री जी से इतना ही कहना चाहता हूं, मैं रिटायर्ड हूं, टायर्ड नहीं हूं और फिर उन्हें याद दिलाना चाहता हूं, एक शायर की दो लाईनें कहकर…ये बुतो अच्छा नहीं है, किसी का दिल तोड़ना, कौन पूछेगा तुम्हें, हुस्न के ढल जाने के बाद।
हम तो हुस्न के ढल जाने के बाद भी सड़क पर निकलेंगे तो, दो-चार जरूर सीटी बजा देंगे, ‘‘कालिया’’ कल अपना भी सोच, क्या होगा। पोस्ट के आखिरी में उन्होंने लिखा है…होली है, बुरा न मानो। हालांकि राजनीति जानकार इस पोस्ट के कई मायने भी निकाल रहे हैं। जानकारों को मानना है कि पूर्व सीएम हरीश रावत, सीएम त्रिवेंद्र पर कटाक्ष किया है।