देहरादून : पिथौरागढ़ सीट पर उपचुनाव में हाथ आजमाने को कांग्रेस के भीतर दावेदारों में होड़ के बीच दिग्गज नेताओं की बयानबाजी ने टिकट की जंग को रोचक बना दिया है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने इस उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मजबूत प्रत्याशी बताते हुए उन्हें टिकट देने की पैरवी कर डाली। वहीं सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व विधायक मयूख महर को उपचुनाव के लिए सर्वोत्तम उम्मीदवार और चुनाव लड़ने का हकदार करार दिया। उपचुनाव को लेकर मयूख महर की ना-नुकुर देखते हुए हरदा ने ये भी कहा कि महर उनका अनुरोध नहीं टालेंगे
हरीश रावत की पोस्ट
पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में चुनाव लड़ने का हक और सर्वोत्तम उम्मीदवार, दोनों श्री मयूख महर हैं, वही वहां से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। मुझे विश्वास है, वह मेरा अनुरोध नहीं टालेंगे। 2017 में उनकी हार विकास के ऊपर, बड़ा आघात थी और इस समय मुझे पूरा भरोसा है कि, पिथौरागढ़ का जनमानस मयूख महर के साथ खड़ा होगा। हरीश रावत, दूसरों के लिये स्थान बनाता है, मैं हक कल्मी नहीं करता हॅू। मैं शारीरिक रूप से ऐसी स्थिति में नहीं हूँ कि, बहुत चुनावी राजनीति में भाग ले सकूं, हाॅ यह अवश्य है कि, मयूख महर उम्मीदवार होंगे और हरीश रावत कम से कम 5 से 7 दिन पिथौरागढ़ में प्रवास करेगा।