देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया हरीश रावत का वो हथियार है जिससे वो बार बार हर बार त्रिवेंद्र सरकार पर हमला करते हैं। हरीश रावत पहाड़ी व्यंजनों की पार्टी समेत भुट्टा भूनन को लेकर सुर्खियों में रहे।हरीश रावत ने बेरोजगारी को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत और उत्तराखंड सरकार पर जमकर हमला किया। वहीं एक बार फिर से पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हथियार से सीधे तौर पर सरकार के नायक त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमला किया है। हरीश रावत ने सबसे पहले शुरुआत माननीय, त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से की और सरकार पर हमला किया।
हरीश रावत की पोस्ट
हरीश रावत ने लिखा कि माननीय Trivendra Singh Rawat जी, आप श्री केदारनाथ धाम में अपनी सरकार के नंबर बढ़ाने के लिये मंदिर आदि का निर्माण करना चाहते हैं, तो मेरी आपसे प्रार्थनापूर्ण सलाह है कि ऐसा करते वक्त परंपरागत तरीके से जो स्थितियां श्री #केदारनाथ धाम में थी उनमें कोई परिवर्तन न आये।