Big NewsDehradun

हरदा बोले : ये रावत गए हुए रावत से भी ज्यादा चालाक, चौराहे में फोड़ रहे पुराने रावत के कुछ फैसलों की हड्डियां

Breaking uttarakhand news

देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और भाजपा सरकार पर हमलावर रहते हैं फिर चाहे वो राज्य की भाजपा सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार। इस बार हरीश रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत और वर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत दोनों पर एक साथ हमला किया है। जी हां हरीश रावत ने नए सीएम तीरथ सिंह रावत पर तीखा प्रहरा किया।

हरीश रावत ने फेसबुक पर लिखा कि यदि आप मुझ पर रावतबाजी का आरोप न लगाएं तो मैं इतना कहने की इजाजत चाहता हूं कि जो रावत आया है वो गये हुये रावत से ज्यादा चालाक है न केवल पुराने रावत के कुछ फैसलों की हड्डियां चौराहे में फोड़ करके वाह-वाही बटोर रहे हैं बल्कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को भी अपना फैसला बता करके जनता की भी वाह-वाही बटोरने से चूक नहीं रहे हैं। मुख्यमंत्री जी बार-बार कह रहे हैं कि मैंने कोविड-19 दौरान लगे हुए सभी मुकदमों को वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री जी, केंद्रीय कानून है उसके मुकदमों को आप वापस नहीं ले सकते थे उनको वापस लेने का जब तक न्यायिक निर्णय नहीं होता है और वो न्यायिक निर्णय हो चुका है। माननीय सुप्रीमकोर्ट ने अपने फैसले में सभी राज्यों को निर्देश दिये हैं कि वो कोविड-19/लॉकडाउन के दौरान लगे हुये मुकदमों को वापस लें। कांग्रेस शासित राज्य#विपक्ष शासित राज्य तो दूसरे दिन ही ले चुके हैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश जारी होते ही यू.पी. ने भी बहुत पहले ले लिया है।

Back to top button