देहरादून : सचिवालय में लोगों के लिये प्रवेश प्रतिबंधित किये जाने के, सरकार के निर्णय के खिलाफ अपना अहिंसात्मक प्रतिरोध, विरोध दर्ज करने के लिए के लिए आज पूर्व सीएम हरीश रावत ने मौन उपवास रखा और उसका समापन किया। हरीश रावत ने बिस्कुट खाकर औऱ पानी पीकर अपना उपवास तोड़ा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा वाले मुझसे उपवास करा करा करके स्लिम ट्रिम बना देंगे।