देहरादून : एक बार फिर से पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर सोशल मीडिया के जरिए वार किया है। हरीश रावत ने बंशीधर भगत के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा कि अगर मैं ही सब कुछ कर लेता तो प्रदेश की जनता आपको क्यों लाती।
हरीश रावत की पोस्ट
हरीश रावत ने फेसबुक पर लिखा कि भगत जी, यहाँ मैं श्री बंशीधर भगत जी की बात कर रहा हूं, उनके मुंह से कुछ भी बोल निकल पड़ते हैं। हाल में उनके एक बोल के लिये, उनके मुख्यमंत्री जी को खेद प्रकट करना पड़ा, फिर घोषणा कर डाली कि अमुख नेता सकुटुंब हमारे परिवार का दरवाजा खटखटा रहा है, खैर लोगों ने उनके बयानों को अब गंभीरता से लेना छोड़ दिया है। आजकल अब मुझसे पूछते फिर रहे हैं। जब मैं नौकरी पर सवाल कर रहा हूं तो कहते हैं कि आपने अपने कार्यकाल में नौकरियां क्यों नहीं दी? मैं गैरसैंण को लेकर कुछ सवाल करता हूं तो कहते हैं कि गैरसैंण में यह सब आपने क्यों नहीं किया? भगत जी, यदि मैंने सब कुछ कर दिया होता तो फिर लोग आपको लाते ही क्यों? अब 4 साल मुझको गये हो गये हैं, अब तो आप कुछ कर डालो जिसको बता सको, खैर श्री बंशीधर भगत जी सुबह लोगों के लिये नाश्ते की टेबल पर कुछ हंसने का अच्छा मसाला दे देते हैं।