Dehradun : हरदा बोले : सीएम के आग्रह पर कर रहा हूं आगे के सारे कार्यक्रम स्थगित, वरना क,ख हमने भी सीखा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरदा बोले : सीएम के आग्रह पर कर रहा हूं आगे के सारे कार्यक्रम स्थगित, वरना क,ख हमने भी सीखा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeदेहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एलान किया है कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आग्रह पर आगे के अपने कार्यक्रम स्थगित कर रहे हैं। साथ ही कोरोना महामारी की लड़ाई में सहयोग करूंगा। ये जानकारी पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए किया औऱ साथ ही सीएम पर हमला किया वो भी शायरी भरे अंदाज में। हरीश रावत ने ये पोस्ट शेयर कर सीएम त्रिवेंद्र रावत को टैग भी किया है।

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने लिखा कि त्रिवेंद्र सिंह जी मुझे सलाह दे रहे हैं कि, राजनीति बाद में करना। मैं, उनसे इतना भर जानना चाहता हूं, ये वर्चुअल रैलीज जो हैं, क्या गीता का पाठ है या रामायण की चौपाईयां हैं? आप वर्चुअल रैलीज के माध्यम से प्रदेश में घूम-घूम कर, कांग्रेस और कांग्रेस के नेतृत्व को कोश रहे हैं, तो फिर हम आपकी सरकार और केन्द्र सरकार की विफलताओं पर चर्चा न करें। हम आह भी भरते हैं, तो करने लगते हैं हमको बदनाम और खुद यदि कत्ल भी कर दें, कहते हैं चर्चा न कर। अभी तो हमने केवल 1-2 कार्यक्रम किये थे। फिर भी मैं, हमारे मुख्यमंत्री हैं, उनकी सलाह मानकर के जो गैस सिलेंडर सर में रखकर के चौराहे पर खड़े होने का मेरा कार्यक्रम था और रोडवेज की बस के आगे लेटने का जो कार्यक्रम था, बसों का किराया बढ़ाने के खिलाफ, मैं उनको किसी उचित समय के लिये स्थगित कर रहा हूं, लेकिन ख्याल रहे यदि, कोरोना से और राज्य के विकास से ध्यान हटाकर राजनीति करोगे, तो फिर अ,आ,क,ख, तो हमने भी राजनीति की सीखी है।

Share This Article