
देहरादून : देशभर में शोक की लहर है। देश ने, उत्तराखंड में जांबाज अफसर खो दिए। बीते दिन तमिलनाडू के कुन्नूर में हुए विमान हादसे में सीडीएस, उनकी पत्नी समेत कई अफसर मारे गए। इसस देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। बिपिन रावत के गांव में मातम छा गया है। राज्य समेत केंद्रीय सरकार शोक में डूब गई है। बिपिन रावत का देश की सेवा और रक्षा में अहम योगदान रहा।
वहीं उनको श्रद्धांजिल देने का सिलसिला जारी है। आज कांग्रेस भवन में हरीश रावत समेत कांग्रेसियों ने दि. शहीद जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजिल अर्पित की। इसी के साथ विधानसभा में भी सीएम समेत तमाम विधायकों ने बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ आज शाम को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा। कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि आज देहरादून कांग्रेस भवन में हरीश रावत ने बिपिन रावत को श्रद्धांजिल दी। वो भावुक हो गए। कांग्रेस ने जनरल बिपिन रावत अमर रहे के नारे लगाए।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत अमर रहे।
ईश्वर वीरात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
ॐ शांतिः🙏 pic.twitter.com/cm2NyqXOnw
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) December 9, 2021
हरदा समेत कांग्रेसियों ने दी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, लगाए ‘बिपिन रावत अमर रहे’ के नारे
