Dehradun

हरदा का हरक पर पलटवार, बोले- भुगत रहे बरगद पर कुल्हाडा़ चलाने का खामियाजा

Big news from Uttarakhand BJP

देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की जुबानी जंग जारी है। दोनों के बीच की तकरार किसी से छुपी नहीं है। सोशल मीडिया से से लेकर मीडिया द्वारा दोनों एक दूसरे पर वार पर वार कर रहे हैं। हरीश रावत और हरक सिंह रावत इन दिनों चर्चाओं में हैँ। बीते दिनों हरक सिंह रावत द्वारा दिए गए हरीश रावत के खिलाफ बयान पर अब हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर पलटवार किया है। बता दें कि बीते दिनों कैबिनेट मंत्री ने हरीश रावत को बरगद का पेड़ बताया था। हरक सिंह रावत ने बयान देते हुए कहा था कि हरीश रावत बरगद का पेड़ हैं जो अपने नीचे किसी को भी पनपने नहीं देते हैं। वहीं अब हरीश रावत ने हरक सिंह रावत के बयान पर पलटवार किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि बरगद पर कुल्हाड़ा नहीं चलाया जाता, लेकिन हरक सिंह ने चलाया। इसी का खामियाजा उनके चुनाव क्षेत्र कोटद्वार को विकास कार्य ठप होने के रूप में भुगतना पड़ रहा है।

Back to top button