हरिद्वार : पूर्व सीएम हरीश रावत आज मंगलवार को हरिद्वार जिले के चांदपुर में पहुंचे और वहां उन्होंने बुग्गी की सवारी की। हरदा ने बुग्गी में बैठकर खेत का निरीक्षण किया औऱ साथ ही पथरी क्षेत्र में ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान हरीश रावत ने खुद बुग्गी चलाई और किसानों के दर्द को साझा किया।
मुफ्त में बिजली और पानी देने का दावा
इस दौरान हरीश रावत ने 2022 में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील जनता से की। पूर्व सीएम ने हरिद्वार की जनता से दिल्ली की तर्ज पर जीत हासिल करने पर 250 यूनिट तक घरेलू बिजली और पानी मुफ्त दिए जाने का वादा किया। इस दौरान हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से उत्तराखंड नशे का हब बन गया है। हरीश रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं में एकता रही तो आगामी चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलेगा।