देहरादून : पौड़ी गढ़वाल निवासी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन आज सुबह 10.44 पर हुआ। दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पोस्ट के जरिए और सीएम योगी को फोन कर शोक व्यक्त किया औऱ उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सीएम योगी के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सीएम योगी को अजय और पुत्र रत्न कहा।
हरीश रावत की पोस्ट
हरीश रावत ने लिखा आदरणीय आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन के समाचार से अत्यधिक दुःख हुआ। आनंद सिंह जी ने एक राजकीय कर्मचारी के रूप में उच्च आदर्श स्थापित किये। सेवानिवृत्त के बाद उन्होंने समाज के लिये अपने जीवन को अर्पित कर दिया। उनके इन्हीं पुण्यों के प्रताप स्वरूप, उनको योगी आदित्यनाथ जी, जिनका जन्म से नाम अजय है, पुत्र रत्न के रूप में प्राप्त हुये। यह हम सब के लिये गर्व का विषय है कि, उनके पुत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनसेवा और राष्ट्रीय निर्माण के नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। मैं, आनंद सिंह जी के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना, शोक संतप्त परिवार तक प्रेषित करता हूँ और मृत आत्मा की शांति के लिये परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ।