Dehradunhighlight

“पुष्प पुरुष” को मंत्री बनने पर हरदा ने दी बधाई

cm trivendra singh rawatदेहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरदा यानि हरीश रावत ने पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी कैबिनेट में एचआरडी मंत्रालय दिए जाने पर अपने ही अंदाज में बधाई दी है। हरदा ने अपने ट्वीटर हैंडल से पूर्व की सीएम निशंक को “पुष्प पुरुष” कहते हुए लिखा है कि आपको बधाई। साथ ही पीएम मोदी का भी आभार जताया है। हरदा ने लिखा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी धन्यवाद की आपने उत्तराखंड का मना बढ़ाया है। निशंक को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बधाई दी है।

मोदी मंत्रीमंडल में शामिल पूर्व सीएम हरिद्वार से दो बार के सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। हरदा ने ट्वीट करते हुए लिखा है ‘‘पुष्प पुरुष’’ डाॅ. रमेश पोखरियाल को मोदी जी ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। निशंक जी को ढेर सारी शुभकामनाएं।

हरदा के अलावा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने बधाई दी है। सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम निशंक से जुड़ी यादों को भी लोग खूब शेयर कर रहे हैं। उनके अब तके जीवन को लेकर भी कई तरह की बातें सोशल मीडिया के जरिए पता चल रही हैं।

Back to top button