देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले नेताओं में से एक नेता हैं। कभी खान-पान, कभी सरकार पर वार तो कभी जनता के बीच रहकर प्यार से चाऊमीन मोमोज बनाना…कई ऐसी तस्वीरें हरीश रावत की सामने आ चुकी है जिसने लोगों का दिल जीता और हरीश रावत का सपोर्ट किया। वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर सरकार पर वार करने वाले हरीश रावत ने आज एक के बाद एक कई पोस्ट की जिसमे उन्होंने भाजपा सरकार को घेरा और मोदी सरकार पर हमला किया। जी हां हरीश रावत ने घरेलू गैस सिलेंडरों की दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर सरकार को घेरा है।
हरीश रावत की पोस्ट
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि केन्द्र सरकार ने कई साहसपूर्ण कदम उठाये हैं, आपका मन शायद उनको बधाई देने को कह रहा होगा। देश के इतिहास में कोई सरकार इतनी हिम्मत नहीं दिखा सकती है कि, एक साथ घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम 149 रूपये (एक सौ उनचास रुपये) बड़ा दें और इससे पहले 84 रूपया (चौरासी रुपये) बड़ा चुके हैं, बस उपभोक्ता की खाल ही खींचनी अब बाकी रह गई है, उसमें भी खरोचें आ गई हैं।