देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत ने पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को जीत दिलाने के लिए काफी मेहनत की. पिथौरागढ़ उपचुनाव में दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत ने जीत हासिल की. कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी. वहीं इसके बाद कांग्रेस ने चंद्रा पंत की जीत को धनबल और सहानूभूति की जीत बताई. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने भी यही बयान दिया. लेकिन अब हरीश रावत ने उन सभी को जवाब दिया है.
जी हां हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सबसे पहले चंद्रा पंत को बधाई दी और उनके जीत का आधार उनकी सरलता औऱ सहजता को बताया.
हरीश रावत की पोस्ट
हरीश रावत ने लिखा कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से विजयी उम्मीदवार श्रीमती चन्द्रा पन्त जी को बहुत-बहुत बधाई। उनकी सरलता, सहजता, उनके विजय का आधार बनी। भाजपा और कुछ विश्लेषक इसको सहानुभूति की भावना की जीत भी बता रहे हैं, मेरा कोई विवाद नहीं है इस मामले में, मगर मैं इतना अवश्य कहना चाहता हॅू, इस समय सहानुभूति की आवश्यकता उत्तराखण्ड को है, जिसका विकास रूक गया है। नौजवान हैं, जिनको रोजगार नहीं मिल रहा है। किसान हैं, जिनको उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। लोग रोजगार, विकास मांग रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री श्राइन बोर्ड दे रहे हैं, खैर जनता का फैसला है, हमको फैसला शिरोधार्य है।