Dehradunhighlight

उत्तराखंड: हरदा ने फिर डाले डोरे, बोले -धामी कैबिनेट में एक-दो अच्छे बल्द

harish rawat-congress-

देहरादून: भाजपा से बड़ी संख्या में हो सकने वाले दलबदल की चर्चाओं के बीच मैंने बड़ी गहराई से मंथन किया कि यशपाल आर्य का फिर से कांग्रेस में आना कांग्रेस के हित में कितना है और राज्य के हित में कितना है! मैं कह सकता हूं कि दोनों हितों में राज्य हित और कांग्रेस हित में स्पष्ट संतुलन है।

आर्य की घर वापसी में उत्तराखंड राज्य का हित है। आर्या एक अनुभवी व अच्छे प्रशासक हैं। जब मैं इस दृष्टि से मनन कर रहा हूं तो मैं पाता हूं कि भाजपा में विद्यमान 2-1 बल्द भी अच्छे मंत्री और अच्छे प्रशासक हैं। यदि ये बल्द धामी मंत्रिमंडल में न रह जाएं, तो मंत्रीमंडल आभा विहीन बनकर रह जाएगा।

हम सबके लिए राज्य हित सर्वाेपरि है। हम निश्चय ही राज्य व पार्टी हित में संतुलन बनाकर निर्णय लेंगे। जहां पार्टी को आवश्यकता होगी। वहीं, किसी अन्य दल से आने वाले व्यक्ति को स्थान दिया जायेगा। मगर स्थान दिये जाने से पहले राज्य हित में भी उसकी उपयोगिता का आकलन किया जाएगा।

Back to top button