UttarakhandDehradun

Harbhajan Singh का देहरादून में हुआ जोरदार स्वागत, इस सवाल पर हुए नाराज़ बोले…नो कमेंट

Harbhajan Singh: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह देहरादून पहुंचे। देहरादून पहुंचने पर भज्जी का जोरदार स्वागत हुआ। बता दें की देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में लीजेंड्स लीग के कुछ मुकाबले खेले जाने है। जिसके लिए हरभजन उत्तराखंड आए। आज से दून में लीग के तीन मुकाबले तीन दिन तक खेले जाएंगे।

हरभजन उद्घाटन समारोह में हुए शामिल

इसी बीच हरभजन एक इवेंट में भी शामिल हुए। गुरूवार को गेंदबाज हरभजन सिंह को घंटाघर स्थित एक गेम जोन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था। भज्जी ने उस इवेंट में शिरकत की। ऐसे में मीडिया ने उनसे बातचीत की। इसी दौरान वो वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया की हार के ऊपर बात करने से बचते हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस प्रश्न पर नो कमेंट कर बात टाल दी।

HARBHAJAN SINGH IN DOON

भज्जी ने कहा आगे नो कमेंट

दरअसल मीडिया ने भारत को वर्ल्ड कप में मिली हार का सवाल भज्जी से पूछा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘वर्ल्ड कप की बात काफी पुराणी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतर खेला। और वो जीत गए। आगे नो कमेंट।’ आगे उन्होंने बताया की वो दूसरी बार उत्तराखंड आ रहे है।

HARBHAJAN SINGH IN DOON1

भज्जी को देख फैंस की लगी भीड़

भज्जी ने बताया की उत्तराखंड के पहाड़ और यह का रहन-सेहन उन्हें काफी आकर्षित करता है। भज्जी के इवेंट में पहुंचने पर वहां उनके फैंस की भीड़ इकठा हो गई। लोग हरभजन सिंह के साथ सेल्फी खींचा रहे थे। बता दें की हरभजन का ढोल-नगाड़ों के साथ दून में स्वागत किया गया।

Back to top button